Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 24, 2024 | 6:59 PM
839
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गाँव की एक किशोरी के साथ गन्ने के खेत में हाथ पैर बांधकर पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हलका के दो सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके बहन को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसे बाहर चलने का दबाव बनाया। खड्डा पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से बहन के साथ मिलकर सभी बातें बताई। पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में हल्का के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
थानाध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि तहरीर एवं बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा