Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 22, 2024 | 8:28 PM
490
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आनलाइन गेम के माध्यम से साइबर ठगों ने खड्डा कस्बे की एक युवती से एक लाख ग्यारह सौ रूपये की ठगी की है। युवती ने खड्डा पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
खड्डा कस्बा के सिविल लाइन मुहल्ला निवासी तन्नू मोदनवाल पुत्री मुन्ना मोदनवाल के पास कुछ दिनों पहले एक लिंक आया। उसपर बताया गया कि रेस्टोरेंट के बारे में राय देने पर 50 रूपये मिलेंगे। उसको रेस्टोरेंट की सुविधाओं के संबंध में राय देने पर उसको प्रति राय पचास रूपए मिले। इसके बाद एक हजार रूपये लगाने पर तेरह सौ रूपए मिलने का गेम शुरू हुआ।
इसके बाद अलग-अलग धनराशि मांगी गई जब उसके एक लाख ग्यारह हजार रूपये ठगों ने ठग लिया तब जाकर उसने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी। तन्नू ने कुछ पैसे अपने भाई के खाते से भी कटवाये है। खड्डा पुलिस को तन्नू ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा