कस्वे के एक स्वर्ण व्यवसाई पर चली गोली एवं हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से दुकानें बंद कर व्यापार मण्डल जताएगा विरोध
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्वे के व्यापार मण्डल ने शनिवार को कस्वे की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। नगर में लाउडस्पीकर लगाकर व्यापार मण्डल ने सभी दुकानदारों से दुकानें बंद रखने की अपील की है।
उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल तहसील अध्यक्ष राजू गुप्ता व नगर अध्यक्ष रामअवध मद्धेशिया ने संयुक्त रूप से बताया कि कस्वे के स्वर्ण व्यवसाई कन्हैयालाल वर्मा को रूपये के लेन- देन में गोली मारी गयी है जिनका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है, लेकिन घटना के एक सप्ताह के बाद भी अभी तकपुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिसके विरोध में व्यापार मण्डल खड्डा द्वारा शनिवार को नगर की सभी छोटी बड़ी दुकानों को बंद रखा जाएगा एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…