Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 5, 2024 | 7:31 PM
372
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ-नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौंगावा ग्राम पंचायत में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन लोगों की झोपड़ी जलकर खाक हो गई। आग की घटना में आधा दर्जन बकरियां झुलसकर मर गईं। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग बुझाया जा सका।
खड्डा तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत नौंगावा में रविवार की रात 1बजे किसी कारण से नरसिंह प्रजापति, गामा प्रजापति, लालमनी प्रजापति के झोपड़ी में आग लग गई और पलट देख गृहस्वामी नरसिंह ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घोट्ठे पर बांधे गए मवेशियों को किसी तरह हटाया गया लेकिन आधा दर्जन बकरियां बुरी तरह झुलसकर मर गई। बिस्तर, चौकी, रजाई, गद्दा सहित चारा मशीन आदि घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। ग्रामीण लालबाबू कन्नौजिया आदि ग्रामीणों ने प्रयास कर आग को बुझाया और लेखपाल मानिकचंद्र जायसवाल को सूचना दी। लेखपाल ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की है।
Topics: कुशीनगर समाचार खड्डा