Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 23, 2024 | 7:37 PM
578
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नगर पंचायत छितौनी के वार्ड संख्या 7 आजाद नगर मुहल्ला निवासी एक 50 वर्षीय महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया। चेयरमैन एवं सभासदों ने मृतका के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया है।
नगर पंचायत छितौनी के आजाद नगर मुहल्ला निवासिनी सुखिया देवी पत्नी स्व. नारायण को शुक्रवार को किसी जहरीले सर्प ने दंश मार दिया जिसके बाद उसे बचाया नहीं जा सका और मौत उसकी हो गई। मौत से पूरे परिवार के चीख-पुकार से मातम छा गया। मृतका अपने पीछे पुत्र संतोष गोंड एवं दो पुत्रियां मुन्नी और
सोनी गोंड को छोड़ दिया है। शोकाकुल परिजनों से चेयरमैन अशोक निषाद एवं सभासदों ने मिलकर ढांढस बंधाया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार खड्डा