Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 2, 2022 | 2:16 PM
464
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कुशीनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद कुशीनगर इकाई मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला व जिला अध्यक्ष अवनीश शुक्ला जी के आह्वान पर 2000 प्राथमिक स्कूलों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का लक्ष्य रखा गया,इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कुडवा उर्फ दिलीपनगर के माली टोला, कसया कुशीनगर के प्रांगण में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इसमें मुख्य अतिथि इन्द्रजीत सिंह को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में वीर शहीदों को दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, उक्त कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए राजन सिंह ने अपने शब्दों में कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता अभियान पर बल दिया जाए और इस पुरे ग्राम सभा अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए। इस प्रांगण में अनेक प्रकार के पौधों का भी रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में एआरपी अजय कुमार शुक्ल,स्वामी दयानंद सरस्वती डिग्री कालेज के कार्यालय अधिक्षक राजन सिंह,अरविन्द कुमार गौतम, महेश कुमार (जिला मंत्री), पूनम रानी (सहायक अध्यापक), ममता यादव (सहायक अध्यापक),किशकुमारी सिंह (शिक्षा मित्र), अशोक,रामकिशुन सहित ग्राम सभा के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेl