Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 4, 2023 | 7:57 PM
619
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। चौरा खास थानाक्षेत्र के कोईलसवा बुजुर्ग टोला बिनटोलिया निवासी एक पिता ने एसपी कुशीनगर को पत्रक देकर पुलिस द्वारा विवाहिता बेटी के हत्यारों को बचाया जा रहा है। पीड़ित ने घटना की जांच क्राइम ब्रांच या अन्य एजेंसी से कराने और न्याय की मांग की है।
थानाक्षेत्र के कोईलसवा बुजुर्ग टोला बिनटोलिया निवासी उदयनाथ प्रसाद पुत्र नथनी प्रसाद ने बताया कि उसकी बेटी नीतू की शादी 12 दिसम्बर 2023 को थी। शादी को रश्म के बाद सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गयी। सभी जगह न्याय की गुहार लगा कर थक चुका हूं। उपनिरीक्षक थाना चौरा खास द्वारा विवेचना में मोटी रकम लेकर लीपा पोती किया गया है। मैं विवेचना अधिकारी से सन्तुष्ट नहीं हूं। मैं और मेरी पत्नी ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन इन लोगों द्वारा थाने में बदलाव कर दिया गया। मदद का वादा करने के बाद भी बेटी की हत्या का ऑडियो वायरल होना, धमकी देना व थाने से भगाया गया। विवेचना में साक्ष्य छिपा लिया गया। जो मोबाइल हमारे घर से लेकर गए। उसका तीन सिम नम्बर 9224230831, 6260684705, 7525826728
गायब है।
दरोगा जी का कहना है उसी नम्बर का सिम दिलवा देंगे। प्रार्थी बहुत गरीब है । बेटी की हत्या की जांच की जांच पुनः कराने की मांग करते हुए पीड़ित ने बेटी को इंसाफ दिलाये जाने की गुहार लगाई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस चौरा खास