Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 7, 2023 | 4:30 PM
540
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। आज बीएड विभाग में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के पूर्व छात्र सम्मेलन समिति की बैठक प्राचार्य प्रो सिद्धार्थ पाण्डेय के नेतृत्व में आहूत की गई।समिति के संयोजक प्रो विभ्राट चंद कौशिक ने सम्मुख समिति कार्यो और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।आपने सभी विभागाध्यक्ष से अपने विभाग के 25 -25 विशिष्ट पुरातन छात्रो का नाम समिति को सौंपने का आग्रह किया ताकि उनसे संपर्क करके उन्हें सम्मेलन में बुलाया जा सके।
आपने बताया कि पुरातन छात्रों का पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।इस हेतु पंजीकरण की वार्षिक सदस्यता शुल्क ₹250 और आजीवन सदस्यता शुल्क ₹2100 आमसहमति से रखा गया।पुरातन छात्र सम्मेलन की संभावित तिथि होलिकोत्सव के बाद रखने पर सहमति बनीं।इससे पहले पुरातन छात्र समिति के संयोजक प्रो विभ्राट चंद कौशिक ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया।प्राचार्य प्रो सिद्धार्थ पाण्डेय ने पूर्व छात्र सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।आपने बताया कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की गरिमा और अकादमिक उत्कृष्ठता के राजदूत होते हैं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने में पूर्व छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी गयी है।नैक मूल्यांकन में भी पूर्व छात्रों के सम्मेलन के आयोजन पर महत्वपूर्ण अंक प्रदान किये जाते हैं।अतः हम लोगो की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि अपने पूर्व छात्रों को संस्थान से जोड़े और उनकी विशेषज्ञता का उपयोग संस्थान के विकास में करें।
इस बैठक में समिति के सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।समस्त विभागाध्यक्षो और समिति के सदस्यों का आभार ज्ञापन समिति के सदस्य डॉ मनीष कुमार जायसवाल ने किया।इस बैठक में प्रो रामभूषण मिश्र,प्रो हरिशंकर पाण्डेय, प्रो राजेश कुमार सिंह,प्रो कुमुद त्रिपाठी समेत सभी विभागाध्यक्ष और समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Topics: कसया