Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 29, 2023 | 7:49 PM
1189
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर । बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे तरकुलहा देवी मंदिर से दर्शन कर आ रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो भैंसहा हेतिमपुर के पास पलट गया। इसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कसया ले जाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पहुंचे सचिन शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया!
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेलवा जंगल निवासी सचिन शर्मा (13), रमावती (50), तिलक चौक पडरौना निवासी अन्नू देवी (30) व बिंदू देवी (55) गोरखपुर के तरकुलहा देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां से घर लौटते समय उनका ऑटो भैंसहा हेतिमपुर के पास अनियंत्रित होकर एनएच पर पलट गया।
आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकलकर एंबुलेंस से सीएचसी कसया भेजवाया,जहां डॉक्टर ने सचिन शर्मा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचे सचिन शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया !
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना