Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 17, 2023 | 8:10 PM
665
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के बैरिया गाव के समीप बुधवार को रोडवेज बस की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया जहाँ इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बैरिया गाव के समीप बस संख्या यू पी 35 टी 9112 पडरौना जा रही थी। रविंद्रनगर से बाइक से आ रहे 25 वर्षीय कामोद पुत्र गणेश गोंड़ निवासी एकडेरवा थाना कसया पास लेने के चक्कर मे बस बाइक से टकरागई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया जहा इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष कसया शव का पंचनामा बनवाया। और अन्त्य परीक्षण के लिए पीएम हाउस भेजा।कामोद तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस