Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 29, 2021 | 6:42 PM
669
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि चार जुलाई को वृक्षा रोपड़ होना है जिसमें टी ए व रोजगार सेवक की लापरवाही सामने आई है ।जिसमें मास्टरोल व गढ़्ढ़ा नहीं खोदवाया गया है। इसको लापरवाही मानते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है। जिसमें तकनीकि सहायक,राजेश यादव, सुभेन्द्र कुमार शाही,विजय कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव घनश्याम गुप्ता,संजीव शर्मा, संजय सिंह, भानु प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर रोजगार सेवक धर्मेन्द्र,पुष्कर खरवार,रीता यादव।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज