कसया/कुशीनगर । थाना कसया अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपने दूर के रिस्तेदार पर वाहन किस्त का कर्ज चुकाने के एवज़ में उक्त वाहन देने का वादा क़र वाहन व पैसा न देने का आरोप लगाते हुए सम्बंधित थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है l मिली जानकारी व पीड़ित द्वारा थाने में दिए गये तहरीर के अनुसार नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.6बाबा साहब आपटे नगर, थाना कसया जनपद कुशीनगर निवासी शशांक सिंह पुत्र संतोष सिंह ने अपने दूर के रिस्तेदार पिंटू सिंह पुत्र राम ईश्वर सिंह निवासी ग्राम बड़हरा, थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कहा है कि उक्त रिस्तेदार मिंटू सिंह मेरे घर आया और कहा कि मैं एक समस्या में फस गया हूँ, मेरी सुजुकी मारुती कार सं.up 57BC 3090 मेरी पत्नी निशा सिंह के नाम पर है, जो एचडीएफ़सी बैंक गोरखपुर से लोन पर हुआ है l बैंक द्वारा कई बार वसूली व वाहन जमा करने के लिए नोटिस मिल गया है, अब आप ही मेरी इज्जत बचा सकते हैं l मिंटू सिंह द्वारा कहा गया कि आप लोन का पूरा रुपया जमा क़र दीजिये तथा कुछ कर्ज है नगद रुपया भी दे दीजिये,तो मैं अपनी उक्त सुजुकी मारुती कार आपको विक्रय कर दूंगा l
पीड़ित शशांक सिंह ने बताया है कि मिंटू सिंह के बातो पर विश्वास क़र एचडीएफसी बैंक गोरखपुर जाकर उक्त मारुती कार का सम्पूर्ण लोन का भुगतान क़र दिया, तथा वाहन का बीमा रुपया 9435, नगद 25हजार सहित कुल 03लाख 65हजार रूपये दिया, तब मिंटू सिंह ने उक्त मारुती वाहन को 07दिसंबर 2022को हमें बेचा, तथा उसी दिन वाहन का स्वामित्व हमें सौंप दिया, और कहा कि जिस दिन बैंक से एनओसी मिल जाएगा उसी दिन लीगल रूप से एआरटीओ दफ्तर कुशीनगर से आपको ट्रांसफर करा देंगे l लेकिन ज़ब एनओसी प्राप्त होने की सूचना मिली तो लीगल रूप से उक्त वाहन ट्रांसफर करने की बात कहीं तो मिंटू सिंह व उसकी पत्नी निशा सिंह हिला हवाली करने लगे l पीड़ित ने कहा है कि जब मैंने ऑनलाइन उक्त वाहन का पेपर चेक किया तो पता चला कि मिंटू सिंह, निशा सिंह व हृदयानन्द पुत्र अवधेश राय कूट रचित तरीके से उक्त वाहन को हृदयानन्द राय के नाम ट्रांसफर कर दिया है l
पीड़ित ने कहा है कि ज़ब इस संबंध में मैं पूछने गया तो माँ -बहन की गाली देते हुए झूठे मुकदमे में फ़साने व जान माल की घुड़की -धमकी देने लगे l पीड़ित ने तहरीर दे क़र रिपोर्ट दर्ज उक्त लोगो पर कार्यवाही की मांग किया है l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…