Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 28, 2023 | 7:25 PM
1083
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। थाना क्षेत्र चौराखास अंतर्गत एक गांव के नाबालिग किशोरी को भगाकर किशोरी को कमरें में बंद करने के मामले में पुलिस ने किशोरी के दादा के तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।एक व्यक्ति ने तहरीर देकर गांव के ही दूसरे टोले के नाबालिक युवक पर अपनी नाबालिक पौत्री क़ो
बृहस्पतिवार की रात घर से भगा ले जाकर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के कमरे में पूरी रात बंद कर के रखा था।वे दोनों कही बाहर भाग कर शादी करने की फिराक में थे।देर रात को जब परिजनों क़ो पता चला कि किशोरी घर पर नही है तो ढूढ़ने लगे तो किसी ने बताया कि एक लड़की विद्यालय में है।जब स्वजन वहां पर पहुंचे तो अपनी लड़की क़ो पहचान लिए।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को थाने ले गई।
एसएचओ प्रमोद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय व किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस चौरा खास