कुशीनगर ( न्यूज अड्डा) ।थाना जटहा बाजार अंतर्गत नेहरू इंटर कॉलेज मंसा छापर खेसिया क्षेत्र पंचायत विशुनपुरा जनपद कुशीनगर में कार्यरत एक नटवरलाल अध्यापक द्वारा फर्जी बी0एड0 का सर्टिफिकेट लगाकर सहायक अध्यापक पद की नौकरी हथियाने में कामयाब रहा । जो विभागीय अधिकारियों के जांच में बी0 एड0 का प्रमाण पत्र फर्जी साबित हुआ है ।
बताते चलें कि जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर मनमोहन शर्मा द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 92/2021धारा 419 420 आई0पी0सी0 अभियुक्त राधेश्याम पांडेय पुत्र रामदेव पांडेय सहायक अध्यापक नेहरू इंटर कॉलेज मंसा छापर खेसिया जनपद कुशीनगर के विरुद्ध पंजीकृत कराया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जटहा बाजार नंदा प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक/चौंकी प्रभारी मंसा छापर संदीप कुमार सिंह द्वारा की जा रही है मामला गंभीर है।जांचोपरांत सच्चाई सामने आने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…