News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रमों की मची धूम

Chandra Prakash Tripathi

Reported By:
Published on: Aug 1, 2022 | 5:33 PM
499 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रमों की मची धूम
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में जिला इकाई कुशीनगर द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित लगभग 2000 विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया । इसी क्रम में विकासखंड सुकरौली के बी0आर0सी0 प्रांगण में संचालित संविलियन विद्यालय सुकरौली दो में कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की मनमोहक झांकी को हाटा विधायक मोहन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंद्रशेखर सिंह, विभागाध्यक्ष गणित विभाग, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र का सबसे सम्मानित नागरिक होता है तो उसका कर्तव्य और दायित्व भी सबसे अधिक होता है। अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ उसका पुनीत कर्तव्य यह भी है कि वह अपने विद्यार्थियों के साथ साथ समाज के प्रत्येक नागरिकों में राष्ट्रीय भावना का विकास करें। जिससे देश का प्रत्येक नागरिक देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में सक्षम व समर्थ हो सके।

मुख्य अतिथि विधायक हाटा माननीय मोहन वर्मा ने संबोधन मे कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपने दायित्व को समझते हुए जन जन भारत और हर मन भारत के साथ आज 1 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सराहनीय कार्य किया। को समरअमर शहीद अतुल कुमार शाही के पिता तहसीलदार शाही को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्र भावना से ओतप्रोत देश भक्ति के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी सराहना समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा की गई ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी कृष्णा चतुर्वेदी भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम प्रभारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता मिश्रा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुकरौली उदय शंकर राय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन अमृत महोत्सव के जिला संयोजक हरीश चंद्र मिश्र ने किया।इस अवसर पर अमृत महोत्सव के ब्लॉक संयोजक रंजीत यादव, सहसंयोजक श्यामसुंदर तिवारी व भरत भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह ,सुभाष पांडे, दीनानाथ तिवारी, राजीव नयन द्विवेदी ,विजेंद्र मणि त्रिपाठी, विमलेश मिश्रा, राजेश गुप्ता, अशोक पत्रकार, संजीव जायसवाल, निलेश त्रिपाठी, दिनेश्वर द्विवेदी, ए0 आर0पी0 मानवेन्द्र नाथ तिवारी ,अंजनी नंदन द्विवेदी, मनोरमा त्रिपाठी, याकूब अली, मनोज मिश्रा, सौरभ तिवारी, विद्यालय के अध्यापक प्रदीप सिंह, शिल्पी मिश्रा, प्रियंका पांडे प्रियंका सिंह, स्नेह लता पांडे, नर्मदा देवी ,मीना गिरी, प्रदीप गुप्ता सहित सभी गणमान्य अभिभावक एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Topics: सुकरौली

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking