Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 31, 2023 | 2:09 PM
396
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर चयनित प्राथमिक विद्यालय पटेलनगर के पूर्व प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार को सोमवार को शिक्षकों ने समारोहपूर्वक विदाई दी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में शिक्षकों ने पूर्व प्रधानाध्यापक को अंगवस्त्र व श्रीफल प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सन्तोष कुमार ने जिस तरह विद्यालय में कार्यरत रहते शैक्षणिक कार्यों को करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे रहे,वह जीवट का कार्य है।जिला अध्यक्ष अविनाश शुक्ल ने कहा कि हम सभी की शुभकामना है कि संतोष कुमार और उच्च पद प्राप्त कर बेसिक शिक्षा को गौरवान्वित करें।
इस अवसर पर नागेंद्र तिवारी,हरीन्द्र चौरसिया, संजय यादव, शैलेश कुमार, बदरूजमा, कृपाशंकर तिवारी, इकबाल हुसेन, अमर प्रकाश पांडेय, दिनेश प्रसाद, अमित पांडेय, महेश कर्णधार, कृष्णमोहन, अजय सिंह, विनोद प्रसाद, अशोक दूबे, रविभूषण, मिथिलेश, नूतन शुक्ला,निशान्त पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Topics: कसया