Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 2, 2023 | 6:25 PM
309
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के महुअवां परवरपार अंजुम महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआl रंगारंग कार्यक्रम एवं बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्राओं का धूम-धाम से विदाई किया गया, तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए छात्राओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया।
महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह के महाविद्यालय प्रबंधक बेलाल खान के साथ मुख्य अतिथि अध्यक्ष स्वक्ति पोषित, प्राचार्य परिषद गोरखपुर डॉ. यू.पी. सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत एवं स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि यू.पी. सिंह ने सभी छात्राओं को सफलता के शिखर को छूने एवं जीवन में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हुए अपने आशीर्वचन दिए।वर्ष 2022-23 की सर्वश्रेष्ठ छात्रा नेहा श्रीवास्तव, मरियम खातून, हिना खातून, नीलू गुप्ता, यासमीन खातून, रुबीना, सोनी वर्मा, मोनिका आदि को पुरस्कृत किया गया ।इन छात्राओं ने पूरे सत्र में महाविद्यालय के सभी नियमों का पालन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कक्षा में भी अपनी उपस्थिति शत- प्रतिशत दर्ज कराई।सत्र 2022-23 की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा रेहाना, प्रियंका, शोभा, नेहा राय, मोहिनी, चांदनी, नीतू गुप्ता रही। इन सभी को विशिष्ट अतिथि श्री मुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव, विद्यार्थी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, हिंदुस्तान पब्लिक स्कूल बड़हरागंज के प्रबंधक मु.अकमल अंसारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक समारोह के साथ-साथ छात्राओं ने स्वरचित कविता, गीत व नाटक के माध्यम से समारोह में चार चांद लगा दिया। महाविद्यालय के प्रचार्य संजय कुमार सिंह द्वारा समारोह का निर्देशन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रियाज खान व मंच का संचालन मंटू पाठक ने किया। शमशाद खान, कमाल खान, जमाल खान ने आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्ति किया।
इस दौरान मुजफ्फर अली, बिपिन सिंह आदित्य पांडेय इमरान अली, मुलायम यादव, सन्दीप दूबे, अंशु मिश्र, डी.एन सिंह, जयप्रकाश, नसीमा खान, महजबीन खातून, प्रज्ञा साही, मीनाक्षी पांडेय, कनकलता आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कसया