News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: इग्नू में प्रवेश की तिथि 10 सितंबर तक बढ़ी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 29, 2023 | 8:00 PM
307 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: इग्नू में प्रवेश की तिथि 10 सितंबर तक बढ़ी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अन्य की अपेक्षाकृत इग्नू में अध्ययन सस्ता व सुविधाजनक -डॉ. सीमा त्रिपाठी

कसया/कुशीनगर। बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में संचालित भारत सरकार द्वारा इग्नू अध्ययन केंद्र छात्रों की शिक्षा अध्ययन का एक बहुत अच्छा विकल्प व स्रोत है।  विद्यार्थियों की मांग पर इग्नू में प्रवेश की  तिथि 10 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। उक्त जानकारी अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. सीमा त्रिपाठी ने दी है ।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

उन्होंने बताया  कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा संचालित इस केंद्र में कला (आर्ट्स) और वाणिज्य (कामर्स) से स्नातक और अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान और लोक प्रशासन से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के अलावा परामर्श एवम् परिवार चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीसीएफटी), अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीटी), प्रयोगशाला तकनीकी में प्रमाणपत्र (सीपीएलटी ), उच्च शिक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएचई), इंग्लिश स्पीकिंग में प्रमाणपत्र(सीएफई), मार्गदर्शन में प्रमाणपत्र(सीआईसी) जैसे पाठ्यक्रमों की शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में वर्ष में दो बार प्रवेश और दो बार परीक्षा और प्रत्येक पेपर में प्रोजेक्ट और असाइनमेंट जमा करने जैसी बाध्यताएं इसमें नहीं हैं।

इस कारण यह अन्य के  अपेक्षाकृत सस्ता और सुविधा जनक है, तथा रोजगार प्रक पढ़ने वाले छात्रों के लिए लिए सहज व सुविधाजनक  भी है।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking