Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 17, 2023 | 9:13 PM
1006
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जौरा बाजार/कुशीनगर । चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम नदवाबिशुनपुर में बुधवार को 10 बजे के करीब 25 की संख्या में पहुचे किन्नरों ने डायल 112 की पुलिस के सामने हंगामा शुरू कर दिया | हंगामा देख पुलिस वहा से भाग निकली |
मंगलवार की शाम सात बजे के करीब रविन्दर सिंह का पौत्र स्कूटी से घर जा रहा था वह अभी दिनेश यादव के घर के सामने पहुंचा ही था कि अचानक एक छोटा बच्चा स्कूटी के सामने आ गया ।छोटे बच्चे को हल्की चोट लग गईं , वहा पर मौजूद बच्चे के घर वाले स्कूटी सवार युवक को पकड कर पीट दिया | वह घर जाकर आप बीती बताया तो उसके घर के लोग पुछने पहुचे तो विवाद और बढ़ गया ,गांव के लोग किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराये | रविंद्र सिंह के लड़के किन्नरों के साथ रहते हैं ज़ब उनको इसके बारे में जानकारी हुई तो किन्नरों के समूह के साथ घर आ गये | सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस अभी दूसरे पक्ष से बात कर ही रही थी तभी उसी बीच किन्नरों ने अर्धनग्न होकर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया , और पुलिस वालों को पांच सौ की नोटों की गड्डी लेकर दिखाने लगे पुलिस वहा से किसी तरह खिसक गईं |
थानाध्यक्ष चौराखास प्रमोद कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है |
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस चौरा खास