Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 2, 2024 | 7:10 PM
517
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर। पूर्व महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा सम्मानित किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ डेन्टल सर्जरी विभाग के हेड प्रोफेसर डा0 शादाब मोहम्मद को वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी ने शाल ओढाकर एवं प्रतिक चिन्ह भेट कर किया सम्मानित।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सूर्यवंशी जिनका इलाज डेन्टल ओरल सर्जरी विभाग मे चल रहा है। जो पिछले दो वर्षो से काफी परेशान चल रहे थे उन्होने बताया कि किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ डेन्टल ओरल सर्जरी विभाग के हेड पूर्व महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा पद्म श्री से सम्मानित प्रोफेसर डा०शादाब मोहम्मद के कुशल निर्देशन व सिनियर प्रोफ़ेसर डा०यू एस पाल,डा0 रणजीत सिंह के देखरेख मे ईलाज चल रहा है। इलाज के दौरान श्री सूर्यवंशी ने डॉक्टर शादाब को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित करते हुए चर्चा के दौरान बताया कि केजीएमयू में ओरल ऐंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के हेड डॉ. शादाब मोहम्मद को डेंटल का हेड बनाया गया है। डॉ. शादाब को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप और पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इसमें यूके के ग्लासगो द्वारा एमएफडीएस रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस ऐंड सर्जन्स, डब्ल्यूएचओ फेलोशिप, एओ फेलोशिप, टीसी वाइट फेलोशिप, भारत गौरव अवॉर्ड, एजाज अहमद रिजवी अवॉर्ड शामिल है। उनके 150 से अधिक शोध भी प्रकाशित हो चुके हैं।
सम्मान पाकर आभार जताते हुए डॉक्टर प्रो. शादाब ने बताया कि उनका प्राथमिक लक्ष्य मरीजों की देखभाल करना और शिक्षण प्रशिक्षण के साथ शोध को बढ़ावा देना है।
Topics: सेवरही