Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 29, 2023 | 9:24 PM
1938
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरगिया/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र का एक प्रेम प्रसंग का मामला पुलिस की चौखट पर पहुंचा। प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। सम्भ्रांतजनो के समझाने पर दोनों के परिजनों की सहमति पर थाना परिसर में स्थित शिव शक्ति मन्दिर में रविवार देर शाम को दर्जनों लोगों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर लिए।
बताते चले कि नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र निवासी एक युवती का प्रेम प्रसंग जटहा बाजार थानाक्षेत्र निवासी एक सजातीय रिश्तेदार युवक के साथ करीब तीन साल से चल रहा था। शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर सजातीय प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों और सम्भ्रांतजनो के समझाने पर प्रेमी ने शादी करना स्वीकार कर लिया।
प्रेमी-प्रेमिका के बालिग होने के चलते अंततः दोनों ने रविवार देर शाम को थाना परिसर स्थित शिव शक्ति मन्दिर पर अपने परिजनों की मौजूदगी में शादी कर लिए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया