Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 20, 2023 | 8:24 AM
1637
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जौरा बाजार/कुशीनगर। चौराखास थाना क्षेत्र के रहसू जनूबी पट्टी के टोला पुरैना स्थिति एक ईट भट्ठे (आर .एन.सी.)पर शुक्रवार कि रात लगभग आठ बजे के करीब कुदाल से काटकर हत्या कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया |
चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रहसू जनूबी पट्टी के टोला पुरैना में एक भट्ठे पर देवरिया जिला बरहज थाना के मजदूर काम करते है| शुक्रवार कि रात लगभग आठ बजे के करीब लड़की भगाने का आरोप लगाकर राम बिहारी निवासी गांव पचौआ थाना बरहज ने रामदुलारे पुत्र करीमन उम्र 5o वर्ष को यह आरोप लगाते हुये कि तुम्हारे लडके ने हमारी लड़की को भगाया है जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया | जिससे छुब्ध होकर राम बिहारी ने राम दुलारे पर कुदाल से सर पर प्रहार कर हत्या कर दी | जबकि मृतक के लडके बाबूराम उम्र 25 वर्ष को मारकर घायल कर दिया जिसका इलाज सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र फ़ाज़िलनगर में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है |
मौके पर पहुंची चौराखास पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गईं |शव को कब्जे में लेकर चौरा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया | मौजूद प्रसासन के लोगो मे एसएचओ प्रमोद कुमार, रविप्रकास, सिंह,एस.ओ.क्राइम महेन्द्र प्रताप सिंह,एस.आईं.भरत राम मिश्रा, प्रेम नरायन वर्मा,अभिषेक राय संतराज यादव, उमेश चंद, आशुतोष यादव,के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस चौरा खास