Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 31, 2023 | 4:28 PM
2483
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने हत्या कर दी। सीओ कुंदन कुमार सिंह ने कसया थाने में प्रेस वार्ता कर रिंकी हत्या कांड मामले का खुलासा करते हुए बताया की स्थानीय थाना कसया में मु0अ0सं0 454/2023 धारा 302 भादवि के हत्या संबंधी अपराध के क्रम में यह तथ्य खुलकर सामने आया कि मृतका युवती रिंकी से विरेन्द्र पासवान पुत्र जवाहर पासवान निवासी मूइधरपुर बढैया चौक थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर का प्रेम सम्बन्ध था। जिसमें अभियुक्त विरेन्द्र पासवान पर मृतका द्वारा शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पूर्व से ही अभियुक्त शादी शुदा था, जिस वजह से शादी करना नही चाह रहा था। इसी कारण 15 मई को दिखाई कार्यक्रम में गयी थी और उसी दिन से गायब थी l
पुलिस ने खुलासे में बताया कि मृतका के गर्दन पर चाकू से वार कर प्रेमी विरेन्द्र ने हत्या कर दिया। मुखबीर की सूचना के आधार पर झुंगवा नहर पुल के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर वादीनी एवं मृतका के भाई की मौजूदगी में आलाकत्ल भी बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा जुर्म इकबाल करते हुये बताया गया कि मृतका उससे शादी के लिए दवाब बना रही थी तथा कह रही थी कि शादी नही करोगे तो मैं तुम्हे बर्बाद कर दूंगी। इसी कारण उसने मृतका को हत्या करने की योजना बनायी तथा 15 मई को रात्रि 8 बजे घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले की वार्ड नं 21 बुद्धनगरी कुशीनगर में सोमवार की रात मिली युवती की शव से परिजनो के साथ साथ लोगो में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर काफी दबाव था। जहां एक तरफ युवती के परिजनो द्वारा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया जा रहा था वही दूसरी तरफ क्षेत्र में लोगो द्वारा पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी। कसया सीओ कुंदन सिंह द्वारा परिजनो से 3 दिन का समय मांगते हुए घटना का पर्दाफाश करने के आश्वासन के बाद युवती के भाई द्वारा मंगलवार की देर रात पुलिस मौजूदगी में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी आशुतोष कुमार तिवारी, सुशील कुमार शुक्ला, हरिराम सिंह यादव, उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार यादव, उ0नि0 शरद भारती, उ0नि0 चन्दन मौर्या, अभिषेक यादव शम्मी कुमार, सुशील कुमार सिंह,आतिश कुमार, रणजीत यादव, अभिषेक मौर्या,सोनू यादव, साहिल यादव मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस