News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: सेवनिवृत्त शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान समारोह

Chandra Prakash Tripathi

Reported By:
Published on: Mar 31, 2023 | 5:52 PM
575 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: सेवनिवृत्त शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान समारोह
News Addaa WhatsApp Group Link

सुकरौली/कुशीनगर। दिनांक 31/03/2023 को विकास खण्ड सुकरौली के परिषदीय विद्यालय के चार शिक्षक सेवानिवृत हुए | उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक सुरेश यादव, देवतहा के उपेन्द्र सिंह, पकड़ी के अनन्त गुप्ता व बेलवा बाबू के श्री ओमप्रकाश शर्मा, ये शिक्षक अपने 30से 40 वर्षो की सेवा के उपरांत आज विभाग से सेवानिवृत हो गए | कम्पोजिट विद्यालय रामपुर के अध्यापकों आराधना सिंह, भानु प्रताप सिंह, गौरव मैनवाल, रेनू सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी त्रिपाठी के नेतृत्व में अपने प्रधानाध्यापक सुरेश यादव का भव्य विदाई समारोह विद्यालय में आयोजित किया |

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी सुकरौली उदय शंकर राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुरेश यादव नियमित व समयबद्ध शिक्षक रहे | मैं जब भी विद्यालय के निरीक्षण में आया इन्हे अपने दायित्वों का कर्तब्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करते पाया | उन्होंने सुरेश से आग्रह किया कि आप अपने सफल शिक्षकीय जीवन का अनुभव अपने नजदीकी के विद्यालय में बाँटते रहेंगे। साथ ही यह भी कहा सुरेश ने जो सम्मान मुझे दिया उसके लिए मैं इन्हें सदैव याद करूंगा व सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के पत्रावलियों का आज ही अनुमोदन कर उच्चाधिकारियों को भेज दूंगा |

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक हरिश्चन्द्र मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुरेश यादव सहज़-सरल व सौम्य व्यक्तित्व के साथ- साथ कर्तव्यपरायण भी रहे | एक शिक्षक केवल अपने विभागीय दायित्वों से सेवानिवृत होता है शिक्षकीय दायित्वों से नहीं | सुरेश जी जैसे शिक्षक विभागीय दायित्यों से पदमुक्त होकर भी समाज में शिक्षा की ज्योति जलाने हेतु प्रयासरत रहेंगे | समारोह को ब्लॉक मंत्री अबुलेश अंसारी, अध्यक्ष वृजेंद्र मणि, पूर्व अध्यक्ष नन्हे शाही, हाटा के अध्यक्ष रामदिनेश सिंह, शिक्षिका व प्रशिक्षिका ऋचा सिंह, जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, आदि ने भी सम्बोधित करते हुए सुरेश जी के साथ के संस्मरण साझा किये |

सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक व संकुल प्रभारी खोट्टा प्रद्युम्न तिवारी ने तथा कुशल संचालन वरिष्ठ ए. आर. पी. मानवेन्द्र नाथ तिवारी ने किया | कार्यक्रम की संयोजिका व विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, व शिक्षक /शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुरेश जी के साथ अपने संस्मरणों को बताते हुए भावुक हो गयीं व ईश्वर से उनके स्वस्थ, निरोगी व दीर्घायु जीवन की कामना कीं|

इस अवसर पर हाटा तहसील के तीनों मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारीगण व न्याय पंचायत खोट्टा के समस्त शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित रहे जिनमें मदन गोपाल पाठक, मुखलाल प्रजापति, प्रेमशंकर दूबे, शशिकला जे., मीना सिंह, नवीन श्रीवास्तव, रमाकांत तिवारी, महेश कुमार, गार्गी द्विवेदी, सुनील कुमार, मीना सिंह, सरोज देवी, नागेंद्र सिंह आदि शिक्षक व शिक्षिकायें सम्मिलित रहे|

Topics: सुकरौली

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking