Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 2, 2022 | 6:14 PM
496
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर पर जागरूकता विषय एचआईवी, टीबी, कोविड-19 कैंसर हेपेटाइटिस बी सिफलिश यस टी आई इत्यादि गंभीर बीमारियों पर हो रहे भेदभाव उत्पीड़न एवं बीमारियों से बचाव के तथा रोकथाम पर लोगों को जागरूक किया गया एचआईवी फैलने का मुख्य कारण भी लोगों को बताया गया
इस मौके पर संयुक्त जिला चिकित्सालय पडरौना कुशीनगर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन गौतम शर्मा डॉक्टर रिचा इत्यादि एल डब्लू यस परियोजना के कार्यकर्ता डी आर एस नवरंग कुमार ,आकाश शुक्ला, अमूल्य रत्न कुशवाहा, सीपी निगम, इंद्रावती, कविता शर्मा, राजेन्द्र, रुकमणी, सुनीता शिर्वस्त्व, डीआरपी अमित मिश्रा, जोनल हरीश त्रिपाठी, जोनल अजित कुमार , दिनेश इत्यादि लोगो ने आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया
Topics: जटहा बाजार