Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 26, 2023 | 6:33 PM
717
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। केशवर इंटर कॉलेज बनवारी टोला के छात्र /छात्राओं में इंटर का विनय गोंड 405 अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान, प्रदुमन्न शर्मा 377अंक के साथ द्वितीय स्थान, प्रतिभा सिंह तृतीय सहित नेहा सिंह, ईशान श्रीवास्तवआदि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल किए है l
इसी क्रम में हाई स्कूल में शश्वेता सिंह 489,अनुभव प्रताप यादव 471, विपिन यादव 461, अंकित यादव 454, रोहित गुप्ता 440 नअंक पाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है l इनकी सफलता पर प्रधानाचार्य पुरन्दर प्रताप यादव सहित सभी शिक्षकों ने इनकी सफलता पर बधाइयाँ दी है l इसी क्रम में क्षेत्र के अंजुम बालिका सोहसा पट्टी गौसी विद्यालय हाई स्कूल की रूही खातून ने 92.86प्रतिशत, प्रियंका पाण्डेय 89.45प्रतिशत, मरियम खातून 82.33प्रतिशत, तथा इंटर के लक्की यादव 88.33, किरन पटेल 87.96, मरियम सिद्दीक़ी 83.33प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है l
इनके इस सफलता पर विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने इन्हे सम्मानित इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l इस तरह नगर क्षेत्र के सभी कालेजों का परिणाम शत प्रतिशत रहा l
Topics: कसया