Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 26, 2022 | 6:21 PM
564
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। क्षेत्र के विभिन्न इंटरमीडिएट कालेजों में यातायात माह के तहत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को सड़क के नियम की जानकारी के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
शनिवार को कोटवा स्थित भागीरथी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, जयनाथ राव इंटरमीडिएट कॉलेज व डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज बरवा रतनपुर मे यातायात पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम कर छात्रों को सड़क के नियम की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा ने कहा कि वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति-सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से वाहन चलाने चलाएं।सर्दी के मौसम में कुहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप एवं फॉग लाइट लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क पर गलत तरीके से वाहन न खड़ा करना भी दुर्घटना का कारण बनते हैं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील किया।
छात्रों को सदैव यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई गई, साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा,नारी सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा की चर्चा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत छात्रों ने कालेज से लेकर बाजार तक मानव श्रृंखला बनाकर यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया