Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 7, 2024 | 6:58 PM
1029
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Kushinagar Police/कुशीनगर। पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई बार गंभीर सवाल उठते हैं, लेकिन ऐसे भी बहुत से उदाहरण हैं जब पुलिस अपनी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी का ऐसा परिचय देती है कि लोगों के जहन में खाकी का सम्मान बढ़ जाता है। कुछ ऐसी ही मिसाल कुशीनगर जिले के रविन्द्र नगर थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुधवार को पेश की है जो एक ईमानदारी की मिसाल है. जानकारी के अनुसार, जिले की रविन्द्र नगर थाना पर तैनात दो सिपाहियों ने 33500 रुपये व जेवरात भरा बैग वापस कर दिया। बैग पाकर मालिक के चेहरे में खुशी छा गई।
जानिए क्या है मामला
पूरा मामला, रविन्द्रनगर धूस थानाक्षेत्र स्थित जिला अस्पताल के ओपीडी गेट का है यहाँ बुधवार को शाम छः बजे के करीब एक बैग संदिग्ध मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल रविन्द्रनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आरक्षी ब्रजेश कुमार, आरक्षी अर्जुन यादव को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया, पुलिसकर्मियो ने बिना देर किए मौके पर पहुंच कर संदिग्ध बैग को सुरक्षात्मक रुप से सावधानी पूर्वक खोला। तो उक्त बैंग में 33500 रुपये नगद व ज्वैलरी तथा कुछ कपड़े मिले। साथ ही बैग मे रखे कागजात से बैग के मालिक का पता चल गया, जब उनसे बैंग के विषय में सिपाहियो ने चर्चा किया तो जानकारी मिली की वे अपने पिता के इलाज के लिए अस्पताल मे आये थे बैग को भूल कर घर चले गये थे, पुलिस कर्मियो ने बैंग मालिक को सूचना देकर थाना पर बुलाया तथा 33500 रुपये नगद और ज्वैलरी को बैग सही सलामत उनको सुपुर्द कर दिया।
जैसे ही इस प्रकरण की विषय में आम लोगो की जानकारी हुई तो एक बार पुलिसकर्मियों की ईमानदारी की चर्चाएं आम हो गई, वही बैंग मालिक ने उक्त दोनो सिपाहियो के साथ साथ कुशीनगर पुलिस को साधुवाद! देने से अपने को रोक नहीं पाया।