Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 7, 2023 | 6:45 PM
850
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, मिल्की रसूलपुर शम्भू प्रसाद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कुशीनगर कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से सत्र -2023-24 के लिए आनलाईन आवेदन प्रक्रिया 02.01.2023 को अधिसूचित की गयी है।
प्रभारी प्राचार्य ने अभिभावकों को सूचित करते हुए बताया है कि कक्षा 06 चयन परीक्षा की आनलाईन आवेदन करने की | अंतिम तिथि 31-01-2023 है। उम्मीदवार वेवसाईट www.navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclasssix.in पर जा कर निःशुल्क आवेदन कर सकते है । कक्षा 06 जनविप्रप-2023 में आवेदन करने हेतु कुशीनगर जिलें का स्थायी निवासी एवं कुशीनगर जिले से ही कक्षा 05वी में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत होना अनिवार्य है । कक्षा – 06 जनविप्रप-2023 में आवेदन करने के बारें में विस्तृत अधिसूचना के लिए उम्मीदवार उपरोक्त उल्लिखित वेबसाइटों को देख सकतें है । प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा दिनॉक 29.04.2023 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होना सुनिश्चित है ।
Topics: कसया