Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 25, 2023 | 8:24 PM
2528
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ l परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालयों के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में काफ़ी उत्साह देखा गया l उत्कृष्ट व सम्मान जनक अंक प्राप्त किए छात्र /छात्राओं को अभिभावकों व विद्यालय परिवार के गुरुजनो ने उक्त छात्रों को मिठाई खिला और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके सफल भविष्य की कामना किए l
महर्षि अरविन्द विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रदेश व जनपद लहराया सफलता का परचम कसया नगर में संचालित महर्षि अरविन्द विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हाई स्कूल व इंटर मिडिएट के छात्रों ने टॉप टेन में सफलता अर्जित करते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं l विद्यालय के हाई स्कूल की प्राची शाही ने 579 अंक अर्थात 96.5प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है l इसी तरह जिज्ञासा चतुर्वेदी ने 95.6प्रतिशत,लक्ष्मी दूबे 95.5प्रतिशत, खुशी त्रिपाठी 95.5 प्रतिशत,अंतिमा 95 प्रतिशत,आदित्य यादव 94.83प्रतिशत,काजल 92 प्रतिशत,शिवेंद्र 91 प्रतिशत, आराध्या गुप्ता 90.8प्रतिशत,अपराजिता 92,वरिशा 92,सिमरन 92,आरुषि 91प्रतिश अंक पाकर सफलता का परचम लहराये l
इसी क्रम में महर्षि के इंटर मीडिएट के छात्रों में अभिजीत गुप्ता 482 अंक अर्थात 96.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है l इसी क्रम में अभय सोनी ने 96प्रतिशत यानि 480 अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है l इसी क्रम में आदित्य कुशवाहा 95 प्रतिशत,आशुतोष यादव 92 प्रतिशत,नंदिता राव 90.2,अभिषेक कुशवाहा 90प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र में नाम रोशन किया है l बता दें कि प्राची शाही हाई स्कूल की प्रदेश में दसवा स्थान, इंटर के अभिजीत गुप्ता छठवा स्थान,अभय सोनी ने अाठवां स्थान प्राप्त कर प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया है l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व गुरुजनो ने उक्त बच्चों को मिठाई खिला व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया l
बुद्ध इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी बढ़ाया विद्यालय का मान
बुद्ध इंटर मिडिएट कॉलेज कुशीनगर के छात्रों ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता का डंका बजाया है l कॉलेज के हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का विश्वशर्मा 518 अंक,राधे विश्व कर्मा 515अंक, राकेश सिंह 513,रूपम सिंह 510,कु.शीतल 505,इंटर मिडिएट की सोनाली सिंह500/ 466, स्वाति गुप्ता 465,अभिनव मालवीय 445,ख़ुशी पाण्डेय 442,निकिता कुशवाहा 430,अमित सिंह 433,एमन खान 404 ने सम्मान जनक अंक पाकर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है l बुद्ध इंटर कॉलेज 12वीं कला वर्ग की छात्रा गागी मिश्रा ने भूगोल विषय में सर्वाधिक 97प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद व प्रदेश में मान बढ़ाया है तो वही विद्यालय की तबस्सुम ने 12वीं विज्ञानं वर्ग में जनपद में चौथा स्थान प्राप्त की है l विद्यालय के प्रधानाचार्य इम्तेयाज अहमद खान व शिक्षकों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l
निरंकारी इंटर कॉलेज के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में अर्जित की सफलता
नगर के निरंकारी इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंको की सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है l विद्यालय के हाई स्कूल की स्वाति सिंह 90प्रतिशत,अदिति पाण्डेय 88.5,आशीष विश्वकर्मा 84.83,शाहीन खातून 84 प्रतिशत अंक हासिल किया है, तो वही इंटर में आशिया खातून 88.4 प्रतिशत,नेहा शर्मा 84.2,नंदनी 79,अंशु चौधरी 76.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में विद्यालय व परिवार का मान बढ़ाया है l इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य अवधेश कुमार चौरसिया व शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l इस तरह क्षेत्र के राधा कृष्ण इंटर कॉलेज सिसवा, केशवर इंटर कॉलेज बनवारी टोला सहित सभी कालेजों का परिणाम शत प्रतिशत रहा l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया