Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 19, 2023 | 6:52 PM
276
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उक्त समिति से सम्वन्धित संचालक समिति के कुल 9 सदस्यों की सर्व सहमति से मुरारी मिश्र को अध्यक्ष चुना गया।अपने निर्बिरोध अध्यक्ष बनने पर श्री मिश्र ने कहा कि मैं उन सभी सदस्यों का हमेशा आभारी रहूंगा साथ ही उन्होंने जो भरोसा कर मुझे नई जिम्मेदारी दी है उसपर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मनोज राय,मोहन यादव,शिवनाथ,कमलधर दुवे,शम्भू,संध्या देवी,विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू,ओमप्रकाश पाण्डेय,हरीश पाण्डेय,चौथी प्रसाद,दिनेश राय,मिंटू राय,गोरखनाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया