News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 25, 2023 | 8:07 PM
609 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
News Addaa WhatsApp Group Link
  • छात्रों ने मतदान सम्बन्धी चार्ट लेखन प्रस्तुत कर किया जागरूक

कसया/कुशीनगर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज बुधवार को विभिन्न मदरसों में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।जिसमें मतदान करने,मतदाता बनने,बिना प्रलोभन के मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।कसया नगर में संचालित मदरसा दारूल उलूम अन्जुमन इस्लामिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।ads

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

जहाँ उपस्थित छात्रों व लोगो को बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने के लिए प्रबन्धक अब्दुल मजीद व प्रधानाचार्य मौलाना सदाकत अली कादरी ने शपथ दिलाई।जबकि छात्रों द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता नारों से लिखी चार्ट लेखन प्रस्तुत कर जागरूक किया गया।प्रबंधक श्री मजीद ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हमें इसे जरूर प्रयोग करना चाहिए।पांच साल में यह एक बार अवसर आता है कि हम अपने क्षेत्र,समाज,प्रदेश व देश के विकास लिए अपना वोट देकर किसी अच्छे व्यक्ति का चुनाव कर सके जो समाज मे भाईचारा कायम रखते हुए व हर वर्ग के विकास के लिए काम करे।जबकि प्रधानाचार्य श्री कादरी ने कहा कि हमारा एक -एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।किसी एक वोट से किसी की सरकार बन जाती है तो किसी की गिर जाती है।ऐसे में हमें अपने वोट का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर बिना किसी प्रलोभन,जाति,सम्प्रदाय से उठकर,निर्भीक होकर विकास के नाम पर करना चाहिए।ads

शिक्षक फकरुद्दीन ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हर व्यक्ति को अपने बूथ लेवल ऑफिसर से मिलकर अपना मतदाता फार्म भर देना चाहिए,जिससे कि वह मतदाता बन सके व उसे मताधिकार का अधिकार प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर मौलाना मुख्तार अहमद,मौलाना दरवेश आलम मिस्बाही,अलाउद्दीन,मुहम्मदिन,फैजुल कमर,जैनुल्लाह,आशिक अली,जाहिद हुसैन,इसरार अहमद,इरफान अहमद,इजहार,फिरोज अहमद,नाजिर हुसैन,इनामुल्लाह आदि मौजूद रहे।ads

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking