News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: युवाओं को नियुक्ति पत्र व श्रमिक लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 30, 2022 | 5:01 PM
660 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: युवाओं को नियुक्ति पत्र व श्रमिक लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र
News Addaa WhatsApp Group Link
  • स्व0 विजय प्रताप नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण,भजन,कीर्तन व सहभोज का हुआ आयोजन

साखोपार/कसया।कसया तहसील क्षेत्र के साखोपार में समाजसेवी स्व0 विजय प्रताप नारायण सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित वृहद रोजगार मेले में चयनित और श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के 338 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस अवसर पर मानस पाठ,संत समागम, सहभोज एंव कम्बल वितरण किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने कहा कि पिता के द्वारा किये पुण्य कर्मों की बदौलत ही संतान आगे बढ़ती है।आज के पुनीत अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन सराहनीय है और रोजगार पाने वालों को शुभकामनाएं।साधु संतों ने कहा कि श्री सिंह कुशल नेतृत्व के धनी व्यक्ति थे,उन्होने गरीबो के लिए मसीहा बनकर हरस्तर पर खड़े होकर मदद करते थे।श्री सिंह की कमी समाज को हमेशा खलेगी।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे विशिष्ट जनों और लोगों ने स्व सिंह व उनके पिता स्व नवल किशोर सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।गरीबों व जरूरत मन्दों में कम्बल वितरण का शुभारम्भ स्व0 श्री सिंह की पत्नी पुर्व ग्राम प्रधान शीला सिंह ने किया।

अजय प्रताप नारायण सिंह, सदस्य उ0प्र0 भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह , पीयूष प्रताप नारायण सिंह, प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह, कुशल प्रताप नारायण सिंह एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अखिलेश्वर उपाध्याय, पप्पू सिंह, डॉ अंजुम आरिफ, सुमित त्रिपाठी, राकेश गिरी, पवन गुप्ता, दिनेश उपाध्याय, शशांक प्रताप सिंह,सत्यम प्रताप सिंह, त्रिपुरेश, ओमप्रकाश साहनी, धर्मेंद्र जायसवाल, संतोष संगम, विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, चन्दन शर्मा, रितिक सिंह गौतम, डॉ अजय शाही आदि मौजूद रहे।

आयोजित हुआ रोजगार मेला , श्रमिकों को दिए गए प्रमाण पत्र

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद और अधिकारियों ने युवाओं को नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरित किया। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र के निर्देश पर क्षेत्रीय संयुक्त निर्देशक राजेश राम, सेवायोजन अधिकारी कुशीनगर संजय कुमार, सेवा योजन अधिकारी अरविंद कुमार व प्रधानाचार्य आईटीआई पड़रौना शरद चन्द की देखरेख में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ब्राइट फ्यूचर, डिसेट, डाक्सन पेडगेट, पाली मेडिकेयर, हीरो मोटर्स, क्वेश कारपोरेशन, डॉन बास्को, श्री विजय दूत डेंटल सहित 23 कम्पनियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पारस नाथ, बृजेश कुमार, मुकेश कुमार, अनिल यादव, मनोज आदि ने अभ्यर्थियों का पंजीकरण, साक्षात्कार लिया और नियुक्ति पत्र तैयार किया। इसी क्रम में श्रम विभाग द्वारा आयोजित कैम्प में मातृत्व शिशु के 25 लाभार्थियों को 9 लाख 68 हजार 750, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के 31लाभार्थियों को 81 हजार, अंत्येष्टि हेतु 75 हज़ार, पुत्री विवाह सहायता योजना के 279 लाभार्थियों को एक करोड़ 53 लाख 45 हजार रु कुल 338 को एक करोड़ 64 लाख 69 हजार 750 के प्रमाणपत्र बितरित किया गया।

इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त विजय प्रताप यादव, शशि शेखर मिश्रा,नवनीत पाण्डेय,रमेश चंद्रा,उमेश मौजूद रहे।

Topics: कसया साखोपार

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking