Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 19, 2022 | 2:21 PM
1208
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बुद्ध नगरी वार्ड नं 21 (सुखारी छपरा) में रविवार की रात 42 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में कमरे के छत के पंखे से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्रवाई में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार नगरवासी नवीन प्रकाश शर्मा उर्फ जुगानी पुत्र स्व युगल किशोर शर्मा उम्र 42 वर्ष का शव रात लगभग 9 बजे संदिग्ध परिस्तिथि में पंखे से लटकता हुआ देखकर उसकी पत्नी ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस पास के लोग इक्कठा हो गए। किसी ने इसकी सूचना कुशीनगर चौकी प्रभारी को फोन से दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी द्विग्विजय नरायण राय ने बताया की प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही किया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया मल्लूडीह