Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 8, 2022 | 9:50 PM
555
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। त्रिवेणी सुगर मिल रामकोला पर घटतौली को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव के नेतृत्व में हंगामा किया गया था उसके बाद चीनी मिल प्रबंधन के चार लोगों के विरुद्ध जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव के तहरीर पर पुलिस से विगत माह मुकदमा पंजीकृत कराया है। लेकिन गन्ना और चीनी दोनों आवशयक बस्तु अधिनियम के सूची में शामिल हैं , इसके बावजूद इसके उक्त मुकदमे में धारा बढोत्तरी कर उक्त मुलजिमों की गिरफ्तारी हो तथा चीनी मिल के आसपास मैनुअल कांटा लगे जिससे किसान अपनी उपज को तौल कर चीनी मिल को दे सकें।
इसको लेकर कुशीनगर में आये गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव व भाजपा नेता वरुण राय के नेतृत्व में एक मांग पत्र सौंपा गया और कार्यवाही की मांग किया गया जिस पर गन्ना राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि हम गन्ना किसानों के साथ खड़े हैं,हम इसकी जांच करा कर शीघ्र ही सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी दोषी कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगाl
Topics: कप्तानगंज बिज़नेस और टेक्नोलॉजी