Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 30, 2022 | 4:57 PM
440
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती नई पेंशन योजना लागू करने का विरोध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक संघ ने ज्ञापन में प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षको पर योजना लागू करने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है साथ ही यह भी आरोप लगाया कि ऐसा ना होने की दशा में उनके वेतन को रोकने का भी दबाव बनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में संघ के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए भविष्य में शांतिपूर्ण आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी अध्यक्ष,अबुलैश अन्सारी मंत्री, उमाशंकर चौबे कोषाध्यक्ष, नन्हे शाही हरेंद्र यादव उमेश यादव पदमदेव सिंह सिद्धार्थ सिंह सुप्रिया त्रिपाठी सौरभ तिवारी आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली