Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 18, 2022 | 8:37 PM
799
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तहसील क्षेत्र कसया के गांव रहसुसुमाली पट्टी निवासी छात्रा आंचल कुशवाहा पुत्री जुगलकिशोर कुशवाहा ने नीट की परीक्षा के लिये आवेदन किया था। रविवार 18 जुलाई को पीजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कप्तानगंज में परीक्षा केंद्र पर सेंटर बना था परीक्षा देने पहुची ।
आंचल ने बताया 2 बजे से पेपर शुरू होना था लेकिन करीब डेढ़ घंटे के लेट से साढ़े तीन बजे के करीब शुरू हुआ था मैंने हिंदी माध्यम से परीक्षा देने के लिये आवेदन किया था। अंग्रेजी में पेपर दिया गया। जिस कमरे हम लोगो का पेपर था उसमें सारे छात्र-छात्राये हिंदी माध्यम के थे। प्रश्न पत्र पर हर्षिता कमलेश सिंह का नाम लिखा हुआ था। कक्ष निरीक्षकों द्वारा बताया गया कि यही पेपर हलकरो। एक घण्टे पेपर हल करने के बाद फिर दूसरे छात्रों के नाम का प्रश्न पत्र दिया गया। ओएमआर सीट दिया गया जिस पर क्यूआर कोड दूसरा था। विरोध करने पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने जबाब नही दिया। हम लोग कड़ी मेहनत के से नीट परीक्षा की तैयारी किये थे लेकिन परीक्षा परिणाम को लेकर चिंता बनी हुई हैं कि जब पेपर में ये हाल रहा तो उसमें क्या होगा। सब पर पानी फिर गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया