Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Aug 14, 2022 | 7:13 PM
409
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली बाजार/कुशीनगर । भारतीय जनता पार्टी सुकरौली मण्डल द्वारा 14 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान के बटवारे को लेकर विभिषिका दिवस (काला दिवस ) मनाया गया | मण्डल अध्यक्ष ज्ञानविक्रम सिंह के अध्यक्षता मे आज नगर पंचायत सुकरौली मे स्थित नेहरू इन्टर कालेज से नगर होते हुए शहीद स्थल तक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश शाही जी, नेतृत्व मौन जुलुश के रूप मे निकाला गया जिसका समापन शहील स्थल पर किया गया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शाही ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शिर्ष नेतृत्व के निदेशानुसार एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आहावान प पुरे में सांय साढ़े पाँच बजे मौन जुलूश यात्रा निकाल कर 14 अगस्त 1947 को भारत – पाकिस्तान वटवाँरा हुआ उसका पार्टी एवं देश वासियों द्वारा तिरंगा झण्डा एवं दफ्ती लिखे विभिन्न स्लोगन के साथ काला दिवस मनाया जा रहा है। देश की आजादी दिलाने के लिए लाखों अमर शहीदों ने अपनी लहूँ को बहाकर देश की एकता अखण्डता को अक्ष्क्षुण बनाये रखने के लिए अपनी कुर्वानियाँ दी है।
अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीभागवत चौहान, पूर्व विधायक प्रत्याशी डा० रबिश सिंह, भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ऋषि त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष ज्ञानविक्रम सिंह, बरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधान अशोक कुमार पत्रकार, श्रीभागवत पटेल, आई टी सेल के मण्डल प्रभारी तेज प्रताप गुप्त, महेश मद्धेशिया, कृष्णा जायसवाल, बरूण जायसवाल, शिक्षक नेता आशुतोष कुमार पाण्डेय, गुड्डू प्रजापति, छोटेलाल गुप्ता, धमेन्द्र गुप्ता, अमन सिंह, सुरेश गुप्ता, संजीव जायसवाल, मुन्ना पाण्डेय, आदि तमाम भाजपाई उपस्थित रहें।
Topics: सुकरौली