Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 30, 2023 | 7:25 PM
738
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । थाना चौरा खास अंतर्गत नदवाविशुनपुर गांव में बीते मंगलवार को एक युवक को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है | युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
उक्त गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र शमशेद आलम ने पुलिस के दिये तहरीर पड़ोस के रहने वाले सैयद हैदर अली पुत्र मीर सफायत अली के घर के पास दूध लेने गया था पैसे के विवाद को लेकर भद्दी भद्दी गालिया देने लगा और लात घुसा से मारने लगा जिससे मैं गिर गया उसके बाद लाठी डंडो से प्रहार कर दिया किसी तरह जान बचाकर भागा तो लाठी लेकर दौड़ा लिया शोर सुनकर बगल के लोगों ने बीच बचाव किया तब जाकर जान बची और जान से मारने की धमकी देने लगा |
थानाध्यक्ष चौराखास प्रमोद कुमार यादव ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगीl
Topics: कुशीनगर पुलिस चौरा खास