Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 29, 2023 | 6:34 PM
409
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। बुद्ध स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में चल रहें 50-यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटो को कैम्प दंडाधिकारी लेफ्टिनेंट राजीव यादव, लेफ्टिनेंट उमाशंकर त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश मिश्र लेफ्टिनेंट नन्दलाल पाल, लेफ्टिनेंट के.एन. मिश्र की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है l तीसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षण में फिजिकल ट्रेनिंग योगा व पीटी के साथ शुरुआत हुआ l तत्पश्चात कैडेटो को शस्त्र फायरिंग, शैलूट्स,मैप रीडिंग और कंपॉस से जानकारी सिखाया गया l डिजास्टर मैंनेजमेंट का क्लास लें. राजीव यादव ने लिया, जिसमे छात्रों को विशेष जानकारी दी l दोपहर बाद कैडेट्स को बॉलीबाल गेम खेलाया गया l
ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी छात्रों को पूर्ण रूप से अनुशासन में रहने की सख्त हिदायत अधिकारियो द्वारा दिया गया, साथ ही ट्रेनिंग के अनुसार छात्रों को अपनी अनुशाशित दिन चर्या बनाने, शारीरिक फिटनेस सही रखने, खान पान पर विशेष धयान रखने आदि सहित सभी टिप्स दिए जा रहें l ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी के सभी ऑफिसर व कर्मचारी मौजूद रहें l
Topics: कसया