Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 2, 2023 | 5:18 PM
1048
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। थाना क्षेत्र कसया अंतर्गत दुकान के सामने बैठे पति -पत्नी को तेज रफ़्तार बाइक ने मारी ठोकर मार दिया, जिसमे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पति गंभीर रुप से घायल हो गया l
मिली जानकारी के अनुसार हंस नाथ सिंह पुत्र ठेगुनी सिंह, व शिव कुमारी देवी पत्नी हंस नाथ सिंह निवासी बनवारी टोला, पति -पत्नी दोनों मंगलवार की रात लगभग 8:00बजे अपनी दुकान के पास बैठे थे कि तेज रफ़्तार से आ रहे बाइक सं.up57Ap2540 पैशन प्रो ने ठोकर मार दिया, जिससे दुकान के पास बैठे शिव कुमारी देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, तथा हंसनाथ सिंह बुरी तरह घायल हो गये l सूचना पर पहुंची 112 नंबर डायल पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सीएचसी कसया पहुंचायाl
मृतिका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया l मृतिका के पुत्र ने थाने में तहरीर देकर उक्त घटना के बावत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया चौरा खास