Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 20, 2023 | 4:49 PM
909
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। गत वर्ष 6 नवंबर 2022 को जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 8 अध्ययनरत छात्र बच्चे सम्मिलित हुए थे, जिसका परिणाम गत बुधवार को घोषित हुआ। जनपद से चयनित कुल 243 छात्रों में दुदही विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर (गौरीश्रीराम) के दस छात्रों ने सफलता हासिल कर विद्यालय व विकास खंड का नाम रोशन किया है।
उक्त उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र शिवम ने 15 वीं रैंक, दीपक शर्मा 22 वीं, दिव्यांशु सिंह 23 वीं, माही रावत व सूर्यांश शर्मा 24 वीं, रोशनी व रिंकी 30 वीं, कुन्दन व प्रिया कुमारी 31 वीं व हरिओम ने 36 वीं रैंक हासिल किया है। सफल छात्रों को आगामी चार वर्षों तक एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। छात्रों की सफलता पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय व प्राशिसं के पूर्व जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद द्वारा कलम, पुस्तक देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, प्रधानाध्यापक नरेंद्र शर्मा, सअ अरविंद दुबे, अलका ओझा, अनुदेशक कंचन कुमारी, उमेश चौधरी, सुदामा यादव, ओमप्रकाश बरनवाल, उमेश पासवान, बीडीसी मिथिलेश पटेल, हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारी आदि ने शुभकामना दी।
दुदही विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर के छात्र दीपक प्रसाद ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, नीतू यादव, अनिता कुशवाहा आदि ने सम्मानित किया।
Topics: दुदही