News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: शिक्षक की गरिमा को किया धूमिल, दुष्कर्म के आरोप में शिक्षा मित्र गया जेल

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 2, 2023 | 8:11 PM
1896 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: शिक्षक की गरिमा को किया धूमिल, दुष्कर्म के आरोप में शिक्षा मित्र गया जेल
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर।संसार में अगर मां बाप के बाद सबसे ऊपर किसी को स्थान दिया गया है, तो होते हैं गुरु, गुरु ही होते हैं, जिनपर देश के भविष्य और युवा पीढ़ी के भविष्य की जिम्मेदारी होती है, लेकिन सोचिए कि अगर गुरु दानव बन जाए, तो फिर देश का भविष्य क्या होगा। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है,नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से,जहां एक शिक्षक हैवानियत पर उतर आया और उसने जो कुछ भी किया, उसने ना सिर्फ गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है, बल्कि गुरु की गरिमा को भी गिराने का काम किया है।

आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षा मित्र शिक्षक बगल के सरकारी पाठशाला मे कार्यरत है।उसके साथ ही मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान भी चलाता है।वहीं बगल की एक घर की रहने वाली डीएलएड की 23 वर्षीय छात्रा को कभी कभी कोचिंग भी पढाया करता था कभी कभी कालेज संबंधित फार्म भरने का सलाह दिया करता था।उसी बीच उसको अपने झांसा मे लेकर उसके साथ शारिरिक संबंध बनाने के साथ उसका अपत्तिजनक कुछ तस्वीर बना लिया और उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ कलयुगी शिक्षक ने दुष्कर्म जैसा घिनौना काम करता रहा है। मामले का खुलासा तब हुुआ,जब 29 सिंतबर को शिक्षक ने छात्रा को कालेज ले जाने के बहाने बाइक से बैठाकर ले गया और रास्ते मे रोककर उसके साथ जबरन अश्लील हरकत करने लगा जिसके बाद वह घर भागकर चली आई जिसकी भनक लगते ही गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने 1अक्टूबर को आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत पत्र सौप कर कार्रवाई की मांग किया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर के अनुसार छेडखानी,मारपीट,दुष्कर्म,धमकी आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को तत्काल उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाए जहा उसके मोबाइल ने सारे राज खोलकर रख दिए,मोबाइल मे कई आपत्तिजनक फोटो मिले,थाने पहुची छात्रा ने शिक्षक द्वारा किए गए दुष्कर्म छेडख़ानी सहित हैवानियत के बारे मे बता दिया।पुलिस द्वारा सोमवार को पडरौना न्यायालय पेश किया जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के अनुसार आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking