Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 14, 2023 | 8:20 AM
664
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जौरा बाजार/कुशीनगर (विवेकानंद सिंह)। चौराखास थाना क्षेत्र के गांव रहसू जनूबी पट्टी के पंचायत भवन में लाखों रुपये खर्च करके लगाये गए लगाए गए कम्प्यूटर, इनवर्टर,बैट्री,प्रिंटर रविवार की रात चुरा ले गये।
रविवार की नौ बजे के करीब पंचायत भवन में बने शौचालय का दरवाजा लगवाने के लिए जब प्रधानप्रतिनिधि मारकंडेय प्रसाद पहुचे तो देखे की देखा पंचायत भवन का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। बाहर लगे बल्ब को पत्थर मारकर तोड़ दिए थे जिससे घटना को अंधेरे में अंजाम दे सके कम्प्यूटर कमरे का भी दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसमें लगे कम्प्यूटर, इनवर्टर, प्रिंटर बैट्री चोर उठा ले गए । ग्राम प्रधानप्रतिनिधि के सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच किया। एसओ चौराखास राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस चौरा खास