Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 17, 2023 | 6:06 PM
2577
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचफेडा में समय लगभग 3 बजे बिजली गिरने से खेत में एक साथ काम कर रही तीन महिलाएं सुभावती देवी पत्नी लोरिक यादव उम्र लगभग 50 वर्ष हसिबुन निशा पत्नी अनवर उम्र लगभग 48 वर्ष मंजू देवी पत्नी उदयभान उम्र लगभग 50 वर्ष की मृत्यु हो गयी है.
तीनो महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज परिजनों द्वारा ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।पंचायत नामा की कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस जुटीहुईहै।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया