Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 10, 2023 | 7:29 PM
673
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर के नये प्रधानाचार्य बने उमेश उपाध्याय ने वैदिक मन्त्रोंचार के साथ पदभार ग्रहण किया l प्रबंधक ओमप्रकाश दुबे ने पदभार ग्रहण कराया l
विदित है कि श्री उपाध्याय इस पद पर आयोग द्वारा चयनित होकर आये है l
ज्ञात हों कि नव नियुक्त प्रधानाचार्य श्री उपाध्याय इलाहबाद विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत इसी विद्यालय में 10मार्च 1997 को प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए और 23मार्च 2022तक प्रवक्ता पद पर रहे l 24मार्च 2022को माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा इंटर कॉलेज तुर्कपट्टी में प्रधानाचार्य बने तथा पुनः वहाँ से स्थानांत्रित होकर सोमवार को बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर के प्रधानाचार्य पद पर आसीन हुए l इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य इम्तियाज़ अहमद खान ने श्री उपाध्याय को अनुभवी एवं कर्मठ प्रधानाचार्य बताया और उनका स्वागत किया l नव नियुक्त प्रधानाचार्य को पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी,प्रबंध समिति उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ कुशीनगर इकाई के अध्यक्ष जगदीप सिंह,मंत्री लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, अशोक कुमार उपाध्याय, शैलेन्द्र दत्त शुक्ल,साकेत मिश्र, शम्भूशरण श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश, सुरेश प्रसाद गुप्त आदि ने भी स्वागत क़र शुभकामनायें दीं l
इस दौरान स्वागत से अभिभूत प्रधानाचार्य श्री उपाध्याय ने कहा कि सभी के साथ बिना भेद भाव स्नेह पूर्वक ढंग से कार्य करूँगाविद्यालय के गौरव को ऊंचाईया प्रदान करूँगा l
Topics: कसया