Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 19, 2024 | 6:25 PM
988
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी । तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोरया के देवान टोला में देर रात एक 30 वर्षीय महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। महिला के आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बिहार के भितहां थाना क्षेत्र निवासी मुमताज अंसारी करीब 10 वर्ष पूर्व उक्त गांव में जमीन खरीद कर बस गया। वह लगभग 2 वर्ष पूर्व विदेश कमाने चला गया। उसकी पत्नी मदीना खातून (30 वर्ष) अपने दो बेटे सहानबाज (9 वर्ष), अब्दुल (7 वर्ष) और आशिया (5 वर्ष) के साथ रहती थी। परिजनों के अनुसार रविवार की रात विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जमुआन टोला निवासी किसी व्यक्ति से मृतका झगड़ा कर रही थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच उसने बच्चों को सुला कर दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। रात में जब मृतका के बेटे की नींद खुली तो उसने शोर मचाया। सोमवार की सुबह करीब 3 बजे तुर्कपट्टी पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा बनावा अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया और पूछताछ हेतु तीनों बच्चों को अपने साथ ले गई।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि महिला की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। घटना से जुड़े समस्त पहलुओं की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी