Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 27, 2023 | 9:41 PM
577
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। कसया थानाक्षेत्र के नगरपालिका कुशीनगर अन्तर्गत महन्थ अवैद्यनाथ नगर (सिसवा – महन्थ) मायके आयी एक पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को पंजीकृत पत्र भेजकर अपने ससुरालियों पर उत्पीड़न व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता मनीषा सिंह पुत्री बाबू नन्दन सिंह ने मुख्यमंत्री, एसपी देवरिया – कुशीनगर, आईजी जोन गोरखपुर, राज्य महिला आयोग को भेजे अपने पत्र में कहा है कि 21 मई 2011 में देवरिया जनपद के रमौली थाना महुआडीह के पृथ्वीराज सिंह पुत्र सुरेश सिंह के साथ उसकी शादी माता पिता ने क्षमता के अनुसार दान दहेज देकर किया था। विदाई के बाद सबकुछ ससुराल में ठीक – ठाक चल रहा थ। एक बच्चा अंश (10 वर्ष) पैदा हुआ। बावजूद इसके ससुरालियों द्वारा दहेज को लेकर मारपीट उत्पीड़न जारी हो गया। सूत्रों से पता चला कि उसके पति का किसी विधवा महिला से नजायज सम्बन्ध है। जिसके वजह से उसका व बच्चे का उत्पीड़न किया जा रहा है। 18 अप्रैल 2023 की रात करीब नौ बजे उसके पति ने मायके चलने का बहाना बनाकर अपने टेम्पू पर बैठाकर गांव के बाहर लाया और कहा कि अभी आ रहा हूँ। मैंने विरोध किया तो झगड़ा देखकर लोग जुट गए तब वह घर लेकर आ गया। पुनः 20 अप्रैल 2023 को रात करीब सात बजे कमरे में बन्दकर सर का बाल पकड़कर पटक दिया और माँ – बहन की गाली देते हुए मारने पीटने लगा। प्रार्थिनी चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए किसी तरह बाहर भागी लेकिन उसने दौड़ाकर पकड़ लिया और मारते हुए घसीट लिया। अचेत होने की हालत में पति ने सीने पर लात रखकर और मुंह खोलकर पानी पिलाकर लात, जूते, तमाचा से पीटते हुए धमकाया कि विधवा औरत को नहीं छोड़ेंगे तुम मां – बेटे की हत्या कर लाश ठिकाने लगा देंगे। उसका पति हत्या के मामले में मुजरिम है और जमानत पर आया है। अपने पिता को बुलाकर सरकारी हास्पिटल कसया में इलाज व मुलाहिजा करायी हूँ। पीड़िता ने पति, सास, ससुर पर रपट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस