Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 13, 2024 | 8:01 PM
539
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी।तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के चन्द्रौटा मशानडीह में तीन दिन से ससुराल आया युवक की मंगलवार को दोपहर उसकी पत्नी इलाज कराने ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना के गांव सरिसवा निवासी नाशिर अंसारी 30वर्ष पुत्रअब्दुल्ला अंसारी का ससुराल उक्त थाना क्षेत्र के चन्द्रौटा मशानडीह में रहमान अंसारी के घर मे हुआ है।इनकी शादी हुए 11 वर्ष हो गये इनके दो बच्चे भी है।ये घर से तीन दिन पूर्व ससुराल आये थे।ग्रामीणों के अनुसार मृतक नाशिर अंसारी की तबियत खराब चल रही थी।
मंगलवार की दोपहर इलाज कराने के लिऐ उनकी पत्नी,व ससुर रहमान और उनकी सासु माँ निजी वाहन से समउर बाजार लेकर जा रहे थे।लेकिन रास्ते मे ही नाजिर अंसारी की मौत हो गयी।तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया शब को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी