महराजगंज। जनपद के साइबर पुलिस टीम ने शनिवार को साइबर ठंगो के चुंगल से पिड़तो के दो लाख पन्चानवे हजार दो सौ अन्ठानवे रूपए उनके खाते में वापस कराया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जिले के कई थाना क्षेत्र के पिड़तों ने साइबर थाना महराजगंज में अपने साथ हुए ठगी के संबंध में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी।जिसपर साइबर पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई थीं। शनिवार कुल चार पिड़ितो के दो लाख पन्चानवे हजार दो सौ अन्ठानवे रूपए पिड़ितों के खाते में वापस करवाया। साइबर ठंगो के चुंगल से अपने पैसे वापस पाकर पिड़ितों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक सजनू यादव साइबर थाना महराजगंज उपनिरीक्षक अमित यादव कम्प्यूटर आपरेटर ए ग्रेड प्रफुल्ल कुमार यादव शामिल रहे।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के पकड़ी बृजलाल नं. 2 निवासी एक विवाहिता की बाइक…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…